कोरोना का खौफ: थाइलैंड घूमकर आए 21 आढ़तियों को 14 दिन तक बंद कमरे में रहने के आदेश

3/18/2020 1:42:55 PM

मडलौडा : कस्बा मडलौडा में कोरोना वायरस को लेकर थाइलैंड घूमकर आए मंडी के 21 आढ़तियों को 14 दिन तक बंद कमरे व किसी से भी संपर्क न करने के आदेश दिए गए हैं। यह जानकारी डा. शशि गर्ग ने पत्रकारों को दी। वहीं मडलौडा थाना के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल पानीपत के बताए अनुसार मंडी के 19 व्यापारियों व अन्य की टीम 5 मार्च को थाइलैंड गई थी। जो 9 मार्च को भारत लौटे थे।

सी.एम.ओ. द्वारा दिए नोटिस के अनुसार मनजीत कुमार, नवीन कुमार, सतीश कुमार, रामनिवास जैन, बलवान सिंह, हेमंत कुमार, मुकेश बंसल, प्रदीप कुमार, रामनिवास, बबलू जैन, नीरज कुमार, अजय, राजेश कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र, रणवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, रिषपाल, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार व सोनू कुमार आदि लोगों को 14 दिन तक घर में रहने का आर्डर दिया था, जिन्हें सभी को घर-घर जाकर नोटिस दिया गया है। सभी लोगों को कहा गया है कि 14 दिन तक एक कमरे में बंद रहेंगे। मैडीकल की सभी एहतियात बरतेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है।

Isha