समझौते के बहाने बुलाकर चचेरे भाइयों पहले बनाया बंधक, फिर पिटा

2020-11-25T02:09:00.84

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव खलीला प्रह्लादपुर में चचेरे भाई द्वारा अपने ताऊ के लडक़े व उसके दोस्तों को समझौते के बहाने बुलाकर बंधक बनाते हुए मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप यह है भी है कि मारपीट के इस मामले में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। बहरहाल पीडि़त ने पुलिस मामले के संबंध में एएसपी समालखा को शिकायत दी है। जिसके बाद थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव सींक निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र तेजबीर सिंह ने बताया कि गत 13 नवम्बर को उसके दोस्त राजेश उर्फ भोला गांव मातंड, अमित उर्फ छोटू गांव खलीला प्रहलादपुर व उनके साथ उनका एक दोस्त आए थे। वह चारों खाने-पीने के लिए घर से शाम के करीब 5-6 बजे गांव हाट पैट्रोल पम्प के पास खेड़ी रोड पर चले गए। अमित उर्फ छोटू की कुछ दिन पहले उसके चाचा के लडक़े शराब ठेकेदार अजीत व सुरेन्द्र के साथ कहासुनी हुई थी। जब वह खेड़ी रोड पर खा-पी रहे थे तो इसी दौरान झगड़े के बारे में अजीत ठेकेदार से फोन पर अमित से बात की तो दोनों की फोन पर कहासुनी और गाली गलौच हो गई थी। जिसके बाद सुरेन्द्र ने राजेश के मोबाइल पर फोन करके गांव खलीला घर पर आने की बात कही ताकि आपस में बैठकर मन-मुटाव दूर किया जा सके। जिस पर राजेश ने उसे भी साथ चलने के लिए कहा। वह दोनों अमित उर्फ छोटू की गाड़ी लेकर गांव खलीला में 8 बजे के लगभग पहुंचे। जिसके बाद राजेश द्वारा फोन पर बात करने पर अजीत ने उन्हें स्कूल के पास बैठक में बैठने को कहते हुए खुद 5-7 मिनट में आने की बात कही। कुछ देर बाद अजीत अपने कुछ अन्य साथियों जिनमें एक पुलिस वाला भी हथियार लेकर वहां पर आए। उन्हें बाहर सडक़ पर खड़ा देखकर फान्र्यूनर सवारों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया तथा जमकर मारा पीटा। उसकी गर्दन पर चोटें मारी गई हैं, जबकि बाद में आए सुरेन्द्र ने राईफल के बट से उसकी बाजू पर चोटें मारी। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर करीब 10-15 मिनट बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें छुड़वाया व अपने साथ सीआईए ले गई जहां उनसे गहनता से पूछताछ करके अगले दिन शाम को छोड़ा गया। जिस पर उन्होंने सिविल अस्पताल में जाकर अपना मैडिकल करवाते हुए पुलिस को शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की है। बाद में एएसपी समालखा पूजा वशिष्ठ को शिकायत देने के बाद हरकत में आई पुलिस ने समालखा थाने में केस दर्ज करके गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।

Content Editor

Sanjeev Nain