पांचवीं बार रमेश मलिक के सिर सजा सब्जी मंडी की प्रधानी का ताज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 02:02 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : नई अनाज मंडी में सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से रमेश मलिक निवासी रिसालू को पांचवीं बार सब्जी मंडी का प्रधान चुना गया है। 16 नवम्बर को सनौली रोड सब्जी मंडी को अनाज मंडी में शिफ्ट करने के बाद अनाज मंडी स्थित सब्जी में आढ़ती यह पहली बैठक हुई है। पहली ही बैठक में मंडी के विकास एवं चुनावों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें रमेश को प्रधान चुना गया है। बैठक में संजय गांधी, राम निवास अहलावत, प्रिंस मलिक, नरेश सरपंच, चौधरी दिलबाग सिंह, किशन सूरा, जगदीश पहलवान, ङ्क्षडपी गुगलानी, रोहताश देशवाल, सतीश, पे्रमनाथ, सुरेश, प्रमोद मलिक व रविन्द्र खत्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। नव चयनित प्रधान रमेश मलिक ने कहा कि वह नई मंडी में आढ़तियों व फल-सब्जी विक्रेताओं के सामने आने सभी समस्याओं को दूर करवाएंगे तथा मंडी के विकास की ओर भी ध्यान दिया जाएगा।
वैसे पिछले 8 दिनों से पानीपत की नई सब्जी मंडी काफी चर्चाओं में है। जिसके पीछे बड़ा कारण है कि सनौली रोड की सब्जी मंडी में काम करने वाले करीब आधा फल-सब्जी विक्रेता व मासाखोर वहां रिटेल मंडी बनाने को लेकर धरने पर बैठे हैं।  उनका कहना है कि नई मंडी काफी दूर तथा उसमें सुविधाएं भी नहीं हैं। इसके अलावा शहर से दूर होने के कारण महिलाओं व बच्चों को पहुंचने में परेशानी होगी। साथ ही जी.टी. रोड से होकर गुजरने के चलते मार्ग भी सुरक्षित नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Related News

static