प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया

3/23/2019 1:25:43 PM

बापौली (पंकेस): धनसौली गांव में स्थित द धनसौली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड, पैक्स में आचार संहिता के चलते 3 कर्मचारियों की गुपचुप तरीके से नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन कमेटी सदस्यों व अन्य सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। और कहा कि अगर सांठ-गांठ कर गुपचुप तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, तो वह पैक्स पर ताला जडऩे के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसका जिम्मेदार विभागीय अधिकारी व कर्मचारी होंगे। प्रबंधन कमेटी सदस्यों ने द धनसौली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड, पैक्स में 3 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रबंधक कमेटी सदस्यों ने एजेंडा पास किया था, जिसको लेकर विकास अधिकारी आजाद सिंह लांबा टीम के साथ धनसौली गांव में 11 की बजाय करीब 12-12:30 बजे पहुंचे।

तब तक समिति सदस्य इधर-उधर हो चुके थे। जैसे ही इसकी भनक प्रबंधक समिति सदस्यों सहित अन्य सदस्यों को लगी, तो उन्होंने पैक्स पर आकर हंगामा शुरू कर दिया और विकास अधिकारी आजाद सिंह लांबा को घेर लिया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते जान-बूझकर गुपचुप तरीके से अवैध रूप से कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसकी भनक लगते ही उच्च अधिकारियों ने तुरंत विकास अधिकारी को नियुक्ति न करने के आदेश दिए। नियुक्ति न किए जाने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर सतवीर, रणबीर, तेजवीर, वेदप्रकाश, बिंद्र, नरेंद्र, करतार, पाला, जग्गू, सुनील, अनिल आदि मौजूद रहे।

Deepak Paul