स्लम बस्ती में पहुंचकर बांटे मॉस्क, हैंड सैनेटाइजर व फल, बच्चों को बताए कोरोना से बचाव के तरीके

3/14/2021 12:17:40 PM

पानीपत(सचिन): वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सचिन भारद्वाज द्वारा आज नोलथा गाँव के पास स्लम बस्ती में जाकर बच्चों को मॉस्क, हैंड सैनेटाइजर व फल वितरित किये गये। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को समझाया। डॉ. सचिन भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी को दो गज की दूरी, मॉस्क लगाकर व हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करके काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सबका कत्र्तव्य है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये जायें।


उन्होंने कहा कि महामारी का असर कम होने से जनता ने कोरोना नियमों को मानना कम कर दिया है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि अपने हाथों को बार-बार धोयें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मॉस्क तथा अन्य सरकारी एसओपी का पूर्ण रूप से पालन करके कोरोना को हराया जा सकता है। ज्ञातव्य रहे कि डॉ. सचिन भारद्वाज पहले भी इसी तरह स्लम बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों की मदद करते रहते हैं तथा विगत लॉकडाऊन में उन्होंने जरूरतमंदों को हर जरूरी सामान भी मुहैया करवाया था।


 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha