‘बेवजह मुकद्दमों की जांच को लंबे समय तक पैंडिंग न रखें’

4/22/2019 1:22:00 PM

पानीपत(संजीव): जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने रविवार को जिला लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के मीटिंग हाल में पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध बैठक लेकर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ बारे दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक शहर सतीश गौतम, उप पुलिस अधीक्षक पानीपत राजेश फोगाट, उप पुलिस अधीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक समालखा प्रदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूध अपराध पूजा डाबला, उप पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश व सभी थाना प्रभारी, सी.आई.ए. की टीमों के इंचार्ज व चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्जो से कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकद्दमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा रिपोर्ट ले सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में महिलाओं के विरुद्ध अपराध, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियो के खिलाफ स त कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।

दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच को बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग ना रखें व तय समय मे जांच पूरी कर न्यायालय में चालान पेश करे।सभी थाना प्रबंधक, चौंकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र अधिकार में जनसाधारण के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए।थाना व चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाई करे।

किसी के साथ भी अभद्र व्यवहार न करें। निरंतर वाहनों व संदिग्ध किस्म के व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग करें। शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दो पहियां वाहन पर ट्रिपल राईडिग करने वाले व बुलेट बाईक से पटाखे छोड़कर चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।

kamal