डोर-टू-डोर कलैक्शन के लिए अब देने पड़ेंगे 5 से लेकर 5 हजार रुपए तक प्रतिमाह

5/19/2019 11:53:41 AM

पानीपत (आशु): हर सुबह स्वच्छता के नाम पर आपके घरों के बाहर सायरन बजाकर दस्तक देने वाली गाडिय़ों के आने पर ये समझ लेना कि अब आपकी जेबें ढीली करने का समय आ गया है, क्योंकि शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर डोर-टू-डोर कचरा उठा रही जे.बी.एम. एन्वायरो नामक कम्पनी ने 1 मई से नोटिफिकेशन के अनुसार चाॢजज वसूलना शुरू कर दिया है।

हालांकि कम्पनी द्वारा नोटिफिकेशन के आधार पर अन्य शहरों में चाॢजज को वसूला जा रहा है, उन शहरों के बाद इसे पानीपत में शुरू किया जाना था तभी कम्पनी ने पिछले एक वर्ष में नोटिफिकेशन के अनुसार शहर के लोगों से चाॢजज नहीं वसूले परंतु अब इस कार्य पर कम्पनी ने पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है। कम्पनी अधिकारियों की माने तो उनके द्वारा अपने कार्य को शुरू किए हुए 18 दिन बीत चुके हैं।

जानिए कम्पनी किससे कितना वसूलेगी प्रतिमाह चार्ज

  • रिहायशी क्षेत्र बी.पी.एल. मकानों, अधिसूचित स्लम, मलिन बस्तियां और ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट्स 5 रुपए।
  •  100 वर्ग मीटर प्लाट तक हॉस्टल समेत आवासीय मकान 20 रुपए।
  • 100 से 200 वर्ग मीटर तक के हॉस्टल समेत आवासीय मकान 40 रुपए।
  •  200 वर्ग मीटर से अधिक हॉस्टल सहित आवासीय मकान के लिए 50 रुपए।
  • 400 वर्ग मीटर से अधिक हॉस्टल सहित आवासीय मकान के लिए 100 रुपए।
  •  ई.डब्ल्यू.एस फ्लैट को छोड़कर 2 हजार वर्ग फीट तक आच्छादित क्षेत्र वाले अपार्टमैंट 50 रुपए प्रति फ्लैट।
  •  2 हजार से अधिक आच्छादित वाले अपार्टमैंट्स फ्लैट के लिए 100 रुपए प्रति फ्लैट।



व्यावसायिक क्षेत्र

  •  अनाज मंडी, सब्जी मंडी, दुकानों, सॢवस स्टेशनों, रैस्टोरैंट, ढाबों, मत्स्य दुकान से 25 रुपए।
  •   अनाज-सब्जी मंडी, दुकानों, सॢवस स्टेशनों, रैस्टोरैंट, ढाबों, मत्स्य दुकान 200 वर्ग फीट 100 रुपए।
  •  इंडोर सुविधाओं के बिना नॄसग होम, क्लीनिक्स, औषधालयों, 50 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 1500 रुपए।
  •   50 बिस्तरों से अधिक अस्पतालों के लिए 3000 रुपए।
  •   100 बिस्तरों से अधिक अस्पतालों के लिए 5000 रुपए।
  •  मॉल्स, सिनेमा, अधिसूचित बूचडख़ानों सहित शॉपिंग काम्प्लैक्सों के लिए 0.50 रुपए प्रति वर्ग फीट।
  •  कारखानों व मिलों के लिए 0.50 रुपए प्लाट क्षेत्र वर्ग फीट।
  •  बैंक, सभागार, गैस्ट हाऊस, होटल 10 कमरों तक 500 रुपए।
  •   बैंक सभागार, गैस्ट हाऊस, होटल 10 कमरों से ऊपर व कमॢशयल पार्टी लांस 4000 रुपए।
  •   500 तक की सदस्यता वाले रैस्टोरैंट की सुविधा के साथ क्लबों के लिए 500 रुपए।
  •  500 से अधिक सदस्यता वाले रैस्टोरैंट की सुविधा के लिए क्लबों के लिए 1000 रुपए।
  •  पैट्रोल पम्प व गैस स्टेशन 1000 रुपए।
  •   केंद्रीय तथा राज्य सरकार, संस्था कार्यालय, कल्याण संगठन व समितियां 150 रुपए।
  •   2 एकड़ तक किसी प्रकार की सभी शैक्षणिक संस्थाएं 500 रुपए।

Isha