झगड़ा इंचार्ज और अध्यापक का,डेढ़ साल भूखे पेट पढ़ते रहे बच्चे

1/22/2016 6:53:48 PM

पानीपत,(अनिल कुमार) :  जिले के बापौली खंड के अंतर्गत पड़ने वाले गांव गोयला कलां में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज व मिड डे मील के इंचार्ज के आपसी झगडे के कारण स्कूल के बच्चों को लगभग एक वर्ष तक दोपहर को मिलने वाले भोजन से वंचित रहना पड़ा। इसके लिए सिर्फ यह दोनों ही दोषी नहीं,इसमें शिक्षा विभाग के ब्लॉक अधिकारी भी बराबर के दोषी हैं।

 इस स्कूल के इंचार्ज रामनिवास और इसी स्कूल के अध्यापक दीपक,जो मिड डे मील की देखभाल करतं थं दोनों के मध्य करीब डेढ़ वर्ष से लम्बा विवाद चल रहा था। इसके तहत इंचार्ज रामनिवास को डेपुटेशन पर गांव जालपाड़ के स्कूल में भेज दिया गया। उसके बाद आई बारी अध्यापक दीपक की कुछ ही दिन बाद दीपक भी दस हज़ार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया। अब कही जाकर ब्लॉक अधिकारी द्वारा मिड डे मील का चार्ज सुरेश शास्त्री नामक अध्यापक को सौंपा गया। अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील नसीब हो सका है।