शिक्षा विभाग ने बंद किए 193 स्कूल

7/16/2019 12:52:40 PM

पानीपत (अनुज): सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा जिलेभर के गैर मान्यता प्राप्त 337 स्कूलों की लिस्टों को खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में पहुंचा दी गई। जिसके अनुसार खंड शिक्षा विभाग द्वारा टीमें गठित कर स्कूलों का निरीक्षण करने व लिस्ट में दिए गए 337 स्कूलों में से खुले हुए स्कूलों को बंद करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इन दिए गए 337 स्कूलों का निरीक्षण करने में अधिकारियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि अधिकतर स्कूलों के नाम ऐसे थे। जिनका वहां रहने वाले लोगों को भी उनकी लोकेशन का भी पता नहीं था। निरीक्षण अधिकारियों को उनको तलाश करने में परेशानी हुई।


वहीं, पानीपत ब्लॉक में कुल 195 स्कूल ऐसे थे। जिनकी लिस्ट टीम को सौंपी गई थी। जिन्हें बंद करवाना था। वहीं 29 स्कूल ऐसे थे, जिनको 8वीं कक्षा तक ही मान्यता प्राप्त है और वे 9वीं से 12वीं तक का स्कूल भी चला रहे हैं। ऐसे स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं बंद करवानी थी। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 195 स्कूलों में से 193 स्कूल विभाग ने बंद करा दिए और बचे हुए 2 स्कूलों पर एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है। दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान श्रीनिवास मित्तल का कहना है कि उनके जिलेभर के 337 स्कूल हड़ताल के चलते बंद थे। सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा 337 स्कूलों में से किसी भी एक स्कूल को बंद नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी दो दिनों की हड़ताल है। 16 जुलाई को सभी स्कूल संचालक एकत्रित होकर डी.सी. को ज्ञापन सौपेंगे।
 

Anjna