बिजली निगम ने बकायादारों से वसूली व बिजली चोरी रोकने के दिए निर्देश

11/20/2019 1:00:56 PM

इसराना (बलराज) : इसराना पावर हाऊस परिसर में मंगलवार को निगम के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों की बैठक लेकर डिफाल्टरों से वसूली करने व बिजली चोरी रोकने के प्रति सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन एस.डी.ओ. मोहित दहिया ने किया। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर गांव-गांव जाकर डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूली कराने के लिए प्रेरित करें व बिजली चोरी को हर हाल में रोकने के लिए काम करें।

जो कर्मचारी बेहतर कार्य कर अच्छा फीडबैक देगा, निगम उसे सम्मानित भी करेगा।बैठक के दौरान कर्मचारियों को कनैक्टिड व डिसक्नैक्टिड उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी योजना को समझाकर बकाया पड़ी वसूली करवाने के साथ बिजली चोरी करने वालों पर गंभीरता से नजर रखने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सरचार्ज माफी योजना का फायदा 30 नवम्बर तक उठा सकते हैं। 1 दिसम्बर के बाद निगम डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर देगा। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को जाना व समाधान कराने की बात कही।

Isha