कालेजों में गठित होंगे इलैक्ट्रोल-क्लब

2/9/2019 11:45:48 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा के कालेज विद्याॢथयों को चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी हेतु प्रेरित करने के लिए ‘इलैक्ट्रोल-क्लब’ गठित किए जाएंगे। इसके बाद इन ‘इलैक्ट्रोल-क्लब’ के माध्यम से निबंध-लेखन, पोस्टर मेकिंग, क्विज तथा वोटर-रैलियां आयोजित की जाएंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (समन्वय) डा. हेमंत वर्मा ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव का सर्वाधिक महत्व होता है, इसमें जनकल्याण की भावना से सभी कार्य सम्पन्न किए जाते हैं। 

डा. वर्मा ने बताया कि ये ‘इलैक्ट्रोल-क्लब’ जिलों में उक्त गतिविधियों के संचालन के लिए अपने क्षेत्र के इलैक्ट्रोल रिटॄनग ऑफिसर एवं बी.एल.ओ. की मदद ले सकते हैं। उन्होंने इन गतिविधियों को सभी कालेजों के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि सभी पिं्रसीपलों को अपनी-अपनी कार्रवाई-रिपोर्ट निदेशालय को 15 दिन के अंदर-अंदर भेजनी होगी।

Deepak Paul