एन्हांसमैंट के विरोध का मामला: उम्मीदवारों को चुनाव में वोट से चोट देंगे सैक्टरवासी

12/12/2018 11:52:12 AM

 

पानीपत(आशु): एच.एस. हुडा सैक्टर्स कोन्फैडरेशन के आह्वान पर बुधवार शाम को सभी हुडा सैक्टरों की एसोसिएशन व हुडा वासी एन्हांसमैंट के मुद्दे पर सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में शहर में कैं डल मार्च करेंगे और सरकार उम्मीदवारों को चुनाव में जमानत जब्त करवाने का काम वोट की चोट से करेंगे।जिन हुडा वासियों ने एन्हांसमैंट मजबूरी में भरी है, उसका भी हिसाब किताब सरकार से लेंगे।

सैक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह ने कहा कि किसानों के पंचकूला व हिसार में 44 फर्जी खाते खोलकर 118 करोड़ रुपए का चपला कोर्ट द्वारा निकाला गया है, परंतु मुख्यमंत्री उनको बचा रहे है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार 2-3 दिन के अंदर जो एन्हांसमैंट नियम व कानून की अनदेखी करके हुडा वासियों पर डाली गई, उसे वापस नहीं लेती तो नगर निगम चुनाव में हुडा वासी वोट की चोट से उस वायदा खिलाफी का बदला सरकार से लेंगे, क्योंकि हुडा वासियों के 35,000 वोट है।

Deepak Paul