आबकारी विभाग ने पकड़े अवैध शराब के 2 कैंटर

6/30/2017 2:44:47 PM

समालखा(राकेश):आबकारी विभाग द्वारा बीती रात समालखा नई अनाज मंडी क्षेत्र में 2 कैंटर एच.आर.-67-5048 और एच.आर.-69ए-1582 अवैध शराब के पकड़े हैं, जो अवैध तरीके से केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए लाई गई थी। इन कैंटर्स में कोई भी चालक या व्यक्ति नहीं मिला। एच.आर.-67-5048 में 165 पेटियां(बोतलें) और 145 पेटियां(पव्वे), एच.आर.-69ए-1582 में 430 पेटियां(पव्वे) मिली हैं। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त(आबकारी) आलोक पाशी ने बताया कि बीती रात एक गुप्त सूचना विभाग के ए.ई.टी.ओ. के.सी. कम्बोज के पास आई। उन्होंने तुरंत प्रभाव से विभाग के अधिकारी ए.ई.टी.ओ. मुकेश गौत्तम और निरीक्षक पवन गुप्ता और राकेश बल्हारा एवं आबकारी पुलिस स्टाफ ने नई अनाज मंडी समालखा में संयुक्त छापामारी की और वहां पर अवैध शराब के खड़े हुए कैंटरों को जब्त किया। 

उन्होंने बताया कि ये अवैध शराब के डिब्बे आईसक्रीम और सॉफ्टी कॉन्स के डिब्बों के पीछे छिपाकर रखे गए थे। उक्त वाहनों को पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में जो कि एस.एच.ओ. समालखा द्वारा उपलब्ध करवाया गया था, विभाग की कस्टडी में ले लिया गया है। पाशी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की विशेष छापामारी विभाग द्वारा चलाई जाएगी और अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।