गुरुद्वारा पहली पातशाही में झुकी बिल्डिंग को उतारने का कार्य शुरू, सेवादार कर रहे सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 12:09 PM (IST)

पानीपत(आशु):जी.टी. रोड स्थित गुरुद्वारा पहली पातशाही में शनिवार को झुकी बिल्डिंग को उतारने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सेवादारों ने लोहे का जाल बनाकर और सभी औजार लेकर जाल को क्रेन के माध्यम से ऊपर पहुंचाया गया और सेवादारों ने बिल्डिंग के टूटते व गिरने वाले पत्थरों को क्रेन की बैल्ट से बांधकर नीचे उतारने का कार्य किया। इस प्रक्रिया से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और कार्य करने वाले सेवादार भी सुरक्षित रहेंगे और दुकानदारों की दुकानें भी सुरक्षित रहेगी। 

वहीं, गुरुद्वारे से मलबा उठाने के कार्य दुकानदारों को भी राहत मिली, क्योंकि मलबे उठान के कार्य के शुरू न होने के कारण आसपास के दुकानदार कुछ रूठे हुए नजर आ रहे थे उन्हें दुकानों के बंद होने के कारण रोजाना नुक्सान का सामना करना पड़ रहा था। अब कार्य के शुरू होने के पश्चात उन्हें इतनी राहत तो मिली होगी कि जल्द ही उनकी दुकानें सुरक्षित खुल जाएंगी। संयुक्त व्यापार मंडल प्रधान दर्शनलाल वधवा एवं सुशील भराड़ा, गौरव लिखा, सुरेश बवेजा ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा जो भी सेवा की ड्यूटी लगाई जाएगी, उसे मंडल पदाधिकारी अपने शहर की जिम्मेदारी समझकर निभाएंगे। शहर से भी बढ़-चढ़कर सहयोग लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static