यहां बेटी होने पर पिता को मिलता है बाइक खरीदने पर Discount Offer...120 लोगों ने उठाया फायदा

5/21/2016 10:50:56 AM

पानीपत: बेटियों के जन्म को लेकर पानीपत के कुछ मंदिरों में सुबह-शाम बेटी गीत सुने जा सकते हैं। जी हां, आपको भी सुन कर ये अजीब लग रहा होगा। परन्तु ये सच बात है कि मंदिरों में ''बेटी गीत'' का ऑडियो बजाया जा रहा है। इतना ही नहीं बेटियों के पिता को बाइक खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। 

 

''बेटी गीत'' का ऑडियो
"मात मुझे मरवाइए ना, तुम्हारी शान देखना चाहूं हूं। गर्भ से बाहर निकलकर, हिंदुस्तान देखना चाहूं हूं"

मिली जानकारी के अनुसार बेटियों को बचाने और पढ़ाने के लिए ये अनोखी पहल शुरू की गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए ''वुमन एम्पावरमेंट एंड बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' टीम बनाई है। वे इन गीतों की सीडी, कैसेट बनवाकर मंदिरों में बांटते हैं। मंदिरों में बजाने के लिए 8 गीतों को सिलेक्ट किया गया है। इनमें कुछ हरियाणवी में हैं और कुछ हिंदी में हैं। 

 

पिता को मिला बाइक खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर
जानकारी के मुताबिक जिन पिता की बेटियां है उन्हें बाइक खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर मिला है। खुशी की बात तो यह है कि बाइक खरीदने पर 1 बेटी है तो एक हजार, 2 बेटी हैं तो दो हजार और 3 बेटी हैं तीन हजार रुपए की छूट भी दी जा रही है। अब तक 120 लोग इसका फायदा उठा चुके हैं।