कॉस्टेबल पद की परीक्षा शुरू...हथकड़ी बंधे Exam देते नजर आए कैदी (Pics)

8/28/2016 1:52:31 PM

पानीपत (राजेश कुमार): हरियाणा पुलिस में कॉस्टेबल पद की लिखित परीक्षा पानीपत में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। 

 

मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को लेकर 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसलिए गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी खुद परीक्षा केंद्र का जायजा लेते नजर आए। सेंटर पर घड़ी ,मोबाइल, अंगूठी,पर्स व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र से बाहर रखवा दिए। 

 

पुलिस की इस लिखित परीक्षा में कुछ कैदी भी परीक्षा देते नजर आए। हिसार में एक मामले में दोषी नरेश को हथकड़ी के साथ परीक्षा केंद्र लाया गया। इस दौरान इसकी हथकड़ी बैंच के साथ बांध दी गई। एस.पी. दलबीर सिंह ने इस दौरान परीक्षा सेंटर की सुरक्षा का जायजा लिया। 

 

जानकारी के मुताबिक पानीपत के 35 परीक्षा केंद्र है जिनमे 20 हजार के करीब परीक्षार्थी एग्जाम भाग लेंगे। उसे बाहर प्राइवेट लोगों को सौंपा गया है जो 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक चार्ज कर रहे थे।