ऑनर किलिंग से बचने के लिए एक कमरे में रहने को मजबूर ये Couple (Watch Pics)

10/8/2016 3:30:53 PM

पानीपत: हरियाणा में बने सेफ हाउस में कुछ न्यूली मैरिड कपल ऑनर किलिंग से बचने के लिए खौफ में रह रहे है। कपल्स से बातचीत करने पर एक ने बताया कि सुरक्षा में लगे पुलिसवाले ही भद्दे-भद्दे कमेंट करते हैं। 10-15 या जितने भी दिन रहो सेफ हाउस में जिंदगी जिल्लतभरी होती है। 

मिली जानकारी के अनुसार सेफ हाउस से निकले अनिल जांगड़ा ने बताया कि रोहतक में पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती महम की स्टूडेंट से हो गई। वह ऊंची जाति से थी। उसके घरवालों को पता चल गया। धमकी दी गई, लेकिन हमने चुपचाप शादी कर ली और अगस्त, 2015 में घर से भागकर हिसार सेफ हाउस पहुंचे।

2 कमरों के सेफ हाउस में उन दिनों 6 कपल थे, लेकिन 2 दिन में 11 कपल हो गए। एक बेड पर 2-2 कपल को रहना पड़ा। पुलिसकर्मी घूरते और कमेंट करते थे। अब हमारी जिंदगी में सुकून है, लेकिन पत्नी की फैमिली का डर बना रहता है। कपल ने बताया कि सेफ हाउस की सुरक्षा भी दांव पर है। अक्सर लोग यहां आ जाते हैं और युवक-युवतियों के जीवन में बिना वजह टांग अड़ाते हैं।