संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

8/17/2017 2:36:30 PM

पानीपत(अजय):तहसील कैंप निवासी एक व्यक्ति की गत रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब परिजन रात के समय घर पहुंचे तो वह फंदे पर झूलता हुआ मिला लेकिन गर्दन पर बने निशानों को देखने पर लगता है कि व्यक्ति की मौत नहीं हुई शायद उसे मारकर लटकाया गया है। जानकारी के अनुसार तहसील कैंप निवासी उपेंद्र(40) पुत्र कलीराम मूलरूप से गांव कुड़ाना, शामली व यू.पी. का रहने वाला था व पिछले करीबन 15 वर्षों से अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ तहसील कैंप स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास एक मकान में रहता था। बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का उत्सव देखने की जिद करने पर परिवार के सभी सदस्य करीबन 6 बजे मंदिरों में घूमने के लिए चले गए थे और उपेंद्र घर पर ही रह गया था। करीबन 10 बजे जब परिजन घर वापस लौटे तो देखा कि उपेंद्र फंदे पर झूलता दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया व बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी ए.एस.आई. दिलबाग सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह था संशय का कारण
परिजनों ने बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही परिवार या पड़ोसियों द्वारा शव को नीचे उतारा जा चुका था, इसके साथ-साथ मृतक के गले पर फंदे के निशानों के अलावा कुछ अलग निशान भी थे। वहीं, पुलिस परिजनों द्वारा दी गई जानकारी व चिकित्सकों के द्वारा की जा रही शव की जांच पड़ताल के आधार पर मामले से जुड़ी छोटी से छोटी कड़ियों की भी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही व्यक्ति की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा।