Pics: 14 साल से पढ़़ा रही टीचर को प्रिंसिंपल ने किया सस्पेंड

4/26/2016 5:41:42 PM

पानीपत (अनिल सैनी): आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल ने आज सुबह 14 साल पुरानी टीचर आशा अरोड़ा को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। ये टीचर फिजिकल एजुकेशन का विषय पढ़ाती है। 

 

आशा अरोड़ा का कहना है कि मेरा काम पढ़ाना है। बच्चा मोबाइल लेकर आया था उसकी चैंकिंग कर उसे समझाकर वापिस कर दिया गया था। टीचर का कहना है कि स्कूल हमे वो सी.सी.टी.वी फुटेज दिखाए, जिसमे मैंने बच्चे को मोबाइल लाने पर कोई एक्शन नहीं लिया, जब सुबह हमने अपनी उपस्थिति के साइन करने के लिए रजिस्टर उठाया तब हमे पता चला कि मुझे 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

 

स्कूल प्रिंसिपल ने लिखित नहीं दिया, जिससे सस्पेंड टीचर उस पत्र का जवाब दे सके टीचर अंजान गुप्ता का कहना है कि प्रिंसिपल हमे लिखित में सस्पेंड पत्र दें, ताकि हम उसका जवाब दे सके।

 

उधर प्रिंसिपल रेखा का कहना है कि टीचर ने अनुशासन भंग किया है। इसलिए हमने आशा को सस्पेंड किया और कोई भी बड़ा मामला नहीं है। प्रिंसिपल दूसरी तरफ कह रही है कि हमने वीडियो वाले को बुलाया है। कौन सच्चा कौन झूठा ये तो सी.सी.टी.वी फुटेज ही बता सकती है।