हाईटैंशन की तार दे रही है हादसों को न्यौता, 2 की जा चुकी जान

3/18/2020 1:24:26 PM

पानीपत (राजेश) : वार्ड नंबर-12 विद्यानंद कालोनी में हाईटैंशन तारों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं पर बिजली निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कालोनी वासियों को कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद हाईटैंशन तारों को यहां से हटाया नहीं गया है जिसके कारण पिछले 10 दिनों के अंदर करंट लगने के कारण 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी हैं।

मोहन शर्मा, कृष्ण आर्य, प्रवीन, राहुल राठी, अन्ना सैनी ने बताया कि इन तारों की वजह हरदम खतरा मंडराता रहता है, लोगों के घरों के ऊपर से तारें गुजर रही हैं वहीं खाली जगह में भी केवल 7 फुट ही ऊपर तारें हैं। उन्होंने मांग की है कि इन हाईटैंशन तारों को ठीक किया जाए ताकि फिर से किसी की जान न जा सके।

उन्होंने कहा कि कालोनी में 2 जगहों एक शहर से और दूसरी छाजपुर सब डिविजन से लाइन चलती हैं और दोनों की ओर से तारों को हटवाने के लिए कोई कोशिश नहीं की जाती। कालोनीवासियों ने कहा कि अगर बिजली निगम ने जल्द ही इन तारों को नहीं हटाया तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। 

 

 

Isha