चिलचिलाती गर्मी में पौने घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करती रहीं आशा वर्कर्स

8/19/2018 11:14:01 AM

समालखा(राकेश): शहर के सरकारी अस्पताल में निमोनिया से निपटने के लिए विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसमें बच्चों को पी.वी.सी. के टीके लगाए जाएंगे। इसी को लेकर शनिवार को आशा वर्करों की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में भाग लेने के लिए आशा वर्कर पहुंची लेकिन पौने 2 घंटे आशा वर्कर चिलचिलाती गर्मी में खड़ी रहीं लेकिन वहां पर मीटिंग को संबोधित करने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जिसको लेकर आशा वर्करों में भारी रोष नजर आया, बाद में सी.एच.सी. के डाक्टर पहुंचे। वहां पर डाक्टर ने आशा वर्करों को जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि सितम्बर माह में अभियान की शुरूआत होने जा रही है। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए आशा वर्करों व आंगनबाड़ी वर्करों का सहयोग लिया जाएगा। इसी को लेकर समालखा के सरकारी अस्पताल में आशा वर्करों को जानकारी देने के लिए बुलाया गया था।

Rakhi Yadav