पहली बार शनिवार के दिन हुई हाऊस की बैठक, अधिकारियों के समक्ष रखे 107 मुद्दे पास

8/11/2019 1:10:10 PM

पानीपत  (आशु): देवीलाल कॉम्प्लैक्स स्थित नगर निगम कार्यालय में शनिवार को हाऊस की बैठक हुई। एक ओर बैठक में नगर-निगम आयुक्त सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे, वहीं 26 में से करीब 23 पार्षदों ने भाग लेकर अपने वार्डों के मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा। पहली बार शनिवार के दिन हाऊस की बैठक हुई। 

इसमें पार्षदों को ही बैठक में भाग लेने की अनुमति दी गई, जबकि पार्षद पतियों को बैठक से बाहर रखा गया। इस दौरान सभी पार्षदों द्वारा मिलकर करीब 107 मुद्दे अधिकारियों के सामने रखे और सभी मुद्दों को हाऊस की बैठक में पास किया गया। इतना ही नहीं पिछली बैठक की भांति इस बार भी बैठक में जे.बी.एम. को आड़े हाथों लिया गया और कचरा उठान की जमकर ङ्क्षनदा की गई। साथ ही कंपनी के उठान को लेकर पैनल्टी लगाने का भी फैसला लिया और पैनल्टी की रकम 7 लाख से ऊपर पहुंचने पर टैंडर अपने-आप रद्द होने की भी बात सामने आई।

Isha