ई-गवर्नैंस को बढ़ावा देने के मद्देनजर जी .आई.एस. सैल स्थापित

12/24/2017 12:26:36 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो):केंद्र सरकार के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ई-गवर्नैंस को बढ़ावा देने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सैंटर (हरसक) की सहायता से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय पर जी.आई.एस. सैल स्थापित किया है। इसके अलावा, राज्य में सम्पत्ति के जी.ओ. रैफरैंसिंग जैसे कि पेयजल स्रोत और एस.टी.पी. को भी पूर्ण किया है तथा विभाग ने राज्य के शहरों मेें घरों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी डिजीटल मैप जी.ओ. आधारित डिजीटल मैप पर भी कार्य कर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकों को विभिन्न सेवाएं देने के लिए नए पानी व सीवरेज कनैक्शन के लिए एप्लीकेशन, पानी आपूर्ति की सेवा वितरण के संबंध में शिकायतों का दर्ज करना तथा पानी और सीवरेज बिल के भुगतान व सीवरेज स्टोर्म वाटर और निपटान टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 पर किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि विभाग में कार्य के लिए विभिन्न मॉड्यूल्स विकसित किए गए हैं, जैसे कि सम्पत्ति और कार्य निगरानी प्रणाली, लेखाकार प्रबंधन प्रणाली, इनवैंटरी प्रबंधन प्रणाली, पानी गुणवत्ता निगरानी प्रणाली, व्यक्तिगत जानकारी प्रणाली, पानी और सीवरेज के लिए बिलिंग सूचना प्रणाली, केंद्रीयकृत डायरी व डिस्पैच प्रणाली, इलैक्ट्रिक कनैक्शन और स्वतंत्र फीडर प्रणाली, इंस्टालेशन मॉनिटरिंग मॉड्यूल हैं, वहीं नागरिकों के लिए जी2सी मॉड्यूल भी विकसित किए गए हैं, जैसे कि नए पानी और सीवरेज कनैक्शन के लिए आवेदन, पानी और सीवरेज बिल का भुगतान इत्यादि शामिल है।