‘एप इंस्टॉल कर उठाएं आयुष्मान भारत योजना का लाभ’

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:42 AM (IST)

पानीपत(अनुज): लोग अब घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एप इंस्टॉल कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ उठा सकेंगे।नैशनल हैल्थ अथॉरिटी की ओर से आयुष्मान भारत नामक एंड्रॉयड एप तैयार किया गया है। जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर ही अपनी पात्रता देख सकता है। जिले में करीब 75 हजार परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना है। इनमें 37500 परिवार शहरी और इतने परिवार ग्रामीण एरिया के हैं। सरकार की ओर से लोगों की मुश्किलों को देखते हुए इस एप को तैयार किया गया है। ताकि लोगों को अस्पतालों में घंटों भर लाइनों में खड़ा न होना पड़े। साथ ही वह घर बैठे ही बिना किसी परेशानी के सुविधा का लाभ उठा सकें। 

चर्म रोग विशेषज्ञ का तबादला: सिविल अस्पताल से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश का सोनीपत जिले में तबादला कर दिया गया है, वहीं उनकी जगह सोनीपत से ही चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रघुनंदन को पानीपत भेजा गया है। सोमवार को या फिर वो मंगलवार को सिविल अस्पताल में ड्यूटी करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static