अंतर्राष्टीय स्नैचरों की पुलिस से मुठभेड़, 2 अरैस्ट

9/17/2019 1:56:08 PM

पानीपत (संजीव): सी.आई.ए.-2 टीम ने देर रात मुठभेड़ के बाद स्नैङ्क्षचग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से उसे घायलावस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल 315 बोर, 2 जिंदा रौंद व एक देसी पिस्तौल 12 बोर, एक जिंदा रौंद व एक बगैर नम्बर प्लेट लगी स्पलैंडर बाइक बरामद हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत, करनाल व यू.पी. में स्नैचिंग, लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। इसके अतिरिक्त जांच उपरांत आरोपी कपिल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, महिला विरुद्ध अपराध व बाइक चोरी की वारदात के कुल 9 मुकद्दमे हरिद्वार, मुजफ्फरनगर व रूड़की में दर्ज हैं। आरोपी 2 वर्ष हरिद्वार जेल में रहने के बाद पिछले साल ही जेल से बाहर आया था। गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Isha