जनाब! खाकी पर दाग लगाने वालों का कुछ तो इंतजाम करो

2/10/2019 12:24:06 PM

पानीपत(संजीव): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान यातायात पुलिस से जुड़े 2 मामले ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने जिला पुलिस कप्तान की मस्तक पर बल डाल दिए हैं। मामले को लेकर उन्होंने जिला यातायात प्रभारी को तलब कर व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देश दिए हैं, साथ ही पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक कर ऐसी घटनाओं पर अपनी ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की छवि में सुधार के लिए मिलकर कदम उठाने की बात कही है। जी.टी. रोड चौटाला मोड़ पर टै्रक्टर चालक से चालान का भय दिखाकर 40 रुपए की रिश्वत लेकर वाहन छोडऩे वाले जवान के वायरल हुए वीडियो पर सख्त एक्शन लेते हुए जिला पुलिस कप्तान सुमित कुमार ने तुरन्त जवान के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के आदेश थाना चांदनी बाग प्रभारी को दिए। जिस पर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने तुरंत एक्शन लेते हुए वायरल वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिख रहे जवान का पता लगाया। जिसकी पहचान होमगार्ड के जवान प्रवीण के तौर पर हुई है।

आरोपी जवान की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। दूसरी ओर जिला पुलिस कप्तान सुमित कुमार ने थाना प्रभारी मडलौडा को आदेश दिए कि नारा नाके के पास वाहनों को बैटरी की लाइट का इशारा करके पुलिस का भय दिखाकर वसूली करने वाले नौजवान पर भी तुरन्त शिकंजा कसा जाए। जिस पर ए.एस.आई. सुरेश व हैड कांस्टेबल रामपाल ने मौके पर दबिश दी तो पाया कि नारा नाका से थोड़ी आगे एक नौजवान युवक गाडिय़ों को रुकवा कर पुलिस का भय दिखाते हुए नाका की एंट्री के नाम पर पैसे वसूल रहा है। पुलिस ने दबिश देकर शुक्रवार देर रात्रि करीब साढ़े 11 बजे आरोपी युवक को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विनोद निवासी नारा के तौर पर दी है। आरोपी के कब्जे से 360 रुपए नकद व एक बैटरी बरामद हुई है। उसके खिलाफ थाना मडलौडा में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। जिला पुलिस कप्तान के एक्शन को देखकर जनता भी कहने लगी है कि जनाब, खाकी पर दाग लगाने वालों का पक्का इंतजाम करो ताकि अन्य को भी इससे सबक मिल सके।
 

Deepak Paul