जैसलमेर बॉर्डर पर पोस्टिंग बताकर ठगे 60 हजार

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 03:02 PM (IST)

पानीपत (सौरव): खुद को आर्मी में जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात बताकर एक बदमाश द्वारा बाइक बेचने की आड़ में गांव सुताना निवासी एक व्यक्ति से 60 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की सूचना असंध रोड चौकी पुलिस को दी है। गांव सुताना निवासी प्रवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। गत 16 जनवरी को उसके मोबाइल पर 3 अलग-अलग नम्बरों से फोन आया जिसमें फोनकत्र्ता मनजीत ने उसे बताया कि उसने जो ओ.एल.एक्स. पर बाइक देखी है, क्या वह इस बाइक को खरीदना चाहता है।

जब उसने बताया कि वह पानीपत में रहता है तथा बाइक विज्ञापनदाता राजस्थान से है तो इतनी दूर मोटरसाइकिल कैसे डिलीवर होगी। मनजीत ने उसे बताया कि वह इंडियन आर्मी में सेवारत है तथा फिलहाल जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात है। उसने उक्त व्यक्ति व्हाट्स एप पर उसका आर्मी कार्ड, आधार कार्ड व बाइक की 8-10 फोटो, आर.सी. वगैरह का विवरण मंगवाया। आर.सी. में अजीत निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत का पता मिला। जब उसने इस संबंध में मनजीत से बात की तो आरोपी ने उसे एक पे.टी.एम. नम्बर व आई.एफ.एस.सी. कोड देते हुए उसमें 20 हजार रुपए डालने को कहा तथा आश्वासन दिया कि पैसे मिलते ही वह आर्मी कैंट पहुंचकर बाइक को उसके स्थायी पते पर पार्सल कर देगा। 

उक्त बाइक अगले दिन ट्रेन से पानीपत पहुंच जाएगी जिसकी पार्सल डिटेल वह व्हाट्सएप पर भेज देगा। वह झांसे में आ गया तथा 20 हजार रुपए उक्त पे.टी.एम. खाते में भेज दिए। अगले दिन उसके पास फिर फोन पर सूचना मिली कि पार्सल आया हुआ है। बाकी राशि 40 हजार रुपए जमा करवाए बिना यह पार्सल नहीं दिया जा सकता। आरोपी मनजीत से बात करने के बाद उसने उक्त पे.टी.एम. खाते में फिर से 40 हजार रुपए जमा करवा दिए। लेकिन आज तक उसे बाइक नहीं मिली है। थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने आरोपी मनजीत के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की बारीकी से तफ्तीश तेज कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static