छपरा में रुकवाई नाबालिगा की शादी

11/23/2017 2:12:24 PM

सोनीपत:छपरा में लड़की के बालिग होने से डेढ़ माह पहले ही की जा रही शादी को जिला एवं महिला बाल संरक्षण अधिकारी की टीम ने रुकवा दिया है। लड़की की बारात गांव में पहुंच चुकी थी। टीम के गांव में पहुंचने के बाद बारात को वापस भेज दिया गया। बिना शादी के ही बारात वापस लौट गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत आई थी। जिस पर एस.एस.पी. के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना मिली थी कि गांव छपरा में नाबालिग की शादी करवाई जा रही है। जिस पर एस.एस.पी. सतेंद्र गुप्ता के निर्देश पर महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी भानू गौड़ अपनी टीम के साथ गांव में पहुंच गई। जहां पर जाकर लड़की के कागजात की जांच की गई तो लड़की के बालिग होने पर अभी डेढ़ माह का समय बचा हुआ था, जिसके बाद महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी की टीम ने शादी को रुकवा दिया, जिसके चलते जींद के गांव से आई बारात को वापस लौटना पड़ा।