सुबह धुंध व शीत लहर से बढ़ाई परेशानी, दिन में धूप खिलने से मिली राहत

2020-11-29T00:58:08.84

पानीपत, (संजीव नैन) : बदलते मौसम व शीत लहर के बीच शनिवार का दिन क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरा ही रहा है। जहां सुबह के समय शीतलहर व धुंध की वजह से कुछ परेशानी अवश्य हुई है वहीं दिन में तेज धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की है। अगर तापमान की बात करें तो तापमान सामान्य ही है। जहां अधिकतम तापतान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापतान 10 डिग्री सेल्यिस रहा। हालांकि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर बढ़ती ठंडक के तौर पर देखा गया। दूसरी ओर तीन दिनों से किसान आन्दोलन के चलते जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन कम होने से वायु की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है तथा एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को 124 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि वायु गुणवत्ता के पीछे एक मुख्य कारण ठंडी हवाओं का चलना भी है तथा ये हवाएं अनुकूल दिशा में बह रही हैं।
शनिवार को जब सुबह लोग नींद से जागे तो घनी धुंध व ठंडी हवाओं ने लोगों को घर ही रहने को विवश किया। जिसके चलते अन्य दिनों के मुकाबले पार्कों में मार्निंग वाक के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम रही। वहीं बढ़ती सर्दी से गर्म वस्त्र बेचने वाले दुकानदारों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली तथा खरीददार भी जमकर बाजारो में पहुंचे। दूसरी ओर मुंगफली, रेवड़ी व गज्जक आदि की रेहडिय़ां लगाए लोगों के चेहरों पर भी डिमांड बढऩे के चलते खुशी देखी गई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि एक दिसम्बर तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहेगा जिसके चलते किसानों को जल्द सिंचाई पर ध्यान देगा होगा। मौसम के ठंडे तेवरों से उन लोगों के लिए संकट का समय शुरू हो गया है जिनकी रातें खुले में फुटपाथ पर गुजरती हैं, जिन्होंने शीत लहर से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
 

Content Editor

Sanjeev Nain