जहरीली शराब कांड के बाद अब तस्कर खुर्द-बुर्द कर रहे अवैध शराब

2020-11-26T01:40:26.85

पानीपत, (संजीव नैन) : जिले में जहरीली शराब पीने से 8 मौतें होने के बाद अब घटिया स्तर की नकली शराब की तस्करी में लगे लोगों के हौंसले भी परस्त होने लगे हैं। जिसके चलते जिनके पास ऐसी किसी प्रकार की शराब का स्टॉक है, वे अब पुलिस की नजरें बचाकर इधर-उधर खुर्द-बुर्द करने में जुट गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की जांच होने के चलते वह कानून के शिकंजे में न फंस जाएं। जिसके तहत ही तस्करों ने गत दिनों हजारों की तादाद घटिया शराब के पव्वे गांव ऊंटला के जंगलों में फेंक दिए थे। वहीं इसी कड़ी में अब नया गांव बुआना लाखू शामड़ी रोड का जुड़ गया है। जहां पर एक प्लास्टिक कट्टे में दर्जनों पव्वे अवैध शराब लावारिस हालत में पड़ी मिली है। ग्रामीण ने मामले की सूचना  दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब को कब्जे में लेते हुए जांच का कार्य शुरू कर दिया है।
गांव बुआना लाखू निवासी धर्मबीर पुत्र मामन सिंह ने बताया कि वह खेतों में सैर के लिए गया था। जब वह शामड़ी रोड पर गंदे नाले के पास बनी पुलिया पर पहुंचा तो उसे एक भरा हुआ प्लास्टिक कट्टा दिखाई दिया, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी। खोलकर चैक करने पर उसमें अवैध शराब मार्का तोहफा जिसे कूपन पर 70 लिखा हुआ व उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए तोहफा लिखा हुआ कूपन लगा है, बरामद हुई। गिनती करने पर कट्टे में 76 पव्वे पाए गए हैं। वहीं पुलिस का मानना है कि लगातार चारों ओर पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश से घबरा कर ही तस्करों ने खुर्द-बुर्द करने के लिए शराब को यहां फेंका है। गनीमत की बात ये रही किसी शराबी ने इस शराब का सेवन नहीं किया वरना इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। बहरहाल थाना इसराना पुलिस मामले की छानबीनकर रही है।
 

Content Editor

Sanjeev Nain