सिविल अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र तैयार

3/23/2019 1:29:39 PM

पानीपत (अनुज): सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में एन.आर.सी. (पोषण पुनर्वास केंद्र) बनकर तैयार किया जा चुका है। इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, रसोइया व स्वीपर की नियुक्ति की जाएगी। कुपोषित बच्चों को सैंटर में 15-30 दिन तक इलाज व पौष्टिक भोजन मुहैया करवाया जाएगा। डाइटीशियन डा. रिंकी ने बताया कि जिले में 2 साल पहले पोषण पुनर्वास केंद्र खोला गया था। चिकित्सक व अन्य स्टाफ के अभाव में कुछ दिन चलने के बाद ही यह बंद हो गया । अब सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट के रूप में डिवैल्प होनी है। इसमें उन्नत एस.एन.सी.यू., लेबर रूम, ऑप्रेशन थियेटर, कंगारू मदर यूनिट के साथ एन.आर.सी. भी खोला जाएगा।

कुपोषित बच्चों के साथ देखभाल के लिए उनके माता-पिता में से कोई एक साथ रह सकेगा। अस्पताल के डाइटीशियन बच्चों को पौष्टिक खुराक बताएंगे। कुक उस डाइट को तैयार करेंगे। तीमारदार अपने बच्चे को भोजन करवाने समेत उसकी साफ-सफाई का ध्यान रखेगा। शिशु रोग विशेषज्ञ नियमित रूप से बच्चों की जांच करेंगे। कुपोषण श्रेणी से बाहर आने पर बच्चे को घर भेज दिया जाएगा। डाइटीशियन की मानें तो एन.आर.सी. में बच्चे के साथ जो भी व्यक्ति रहेगा, उसे दिहाड़ी के रूप में रोजाना 100 रुपये भी दिए जाएंगे। सरकार ने इसे वेज कम्पैनसेशन स्कीम का नाम दिया है। बता दें कि एक साल से 14 साल के करीब 10 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में आते हैं। इलाज के साथ पौष्टिक खुराक मिलने से ये बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकेंगे। 

kamal