कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार मैनेजर की दर्दनाक मौत

2020-12-02T02:28:22.893

पानीपत, (संजीव) : जी.टी. रोड पर तहसील कैम्प के सामने हुए सडक़ हादसे में यूपी नम्बर के तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक सवार को टक्का मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने बाद में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद कैंटर चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर तहसील कैम्प चौकी से हैड कांस्टेबल सुनील व नरेन्द्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत वारिसों को सौंप दिया। वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ थाना शहर में लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत केस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक योगेश शर्मा एक टैक्सटाइल कम्पनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे एनएफएल टाऊनशिप क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
एनएफएल निवासी 28 वर्षीय संदीप पुत्र सूबे सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार की देर रात करीब 12 बजे उसका भाई योगेश अपनी बाइक पर सवार होकर बरसत रोड से अपने घर लौटा रहा था। जबकि वह भी एक अन्य बाइक पर पीछे-पीछे घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब उसका भाई जीटी रोड पर तहसील कैम्प के पास पहुंचा तो पीछे से एक यूपी नम्बर के कैंटर का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार, गफलत और लापरवाही से चलाता हुआ आया तथा सीधे उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई बाइक सहित नीचे गिरे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद जब थोड़ी देर के लिए कैंटर चालक रूका तो उसने कैंटर का नम्बर नोट कर लिया। जब वह घायल भाई को संभालने लगा तो मौका पाकर कैंटर अपने वाहन सहित वहां से भाग गया। उसने राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस में डालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा कैंटर नम्बर के आधार पर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
 

Content Editor

Sanjeev Nain