सी.एम. की 2 साल पहले की घोषणा, हालात कर रहे कुछ और बयां

8/11/2017 3:08:01 PM

पानीपत(आशु):जी.टी. रोड पर बने फ्लाई ओवर के नीचे टाइलें बिछाने का मामला तूल पकड़ने लगा है, जहां एक ओर टाइलों के न बिछाए जाने के कारण लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गत दिवस इंसार बाजार सहित अन्य कई दुकानदार फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान पुराना ओल्ड कोर्ट रोड प्रधान गौरव लीखा ने कहा कि फ्लाई ओवर के नीचे टाइलों को बिछाने की घोषणा सी.एम. मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2 साल पहले की थी, परंतु आज तक मामले में प्रशासन द्वारा टाइलों को बिछाना तो दूर एक ईंट लगाना ठीक नहीं समझा जिसके कारण बाजारों में आने वाले ग्राहकों को भी अपने वाहन पार्किंग में लगाने के लिए भारी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है, इसलिए ग्राहक जी.टी. रोड के साथ अपने वाहनों को लगाकर चले जाते हैं। 

बलजीत सिंह ने कहा कि ग्राहक अगर फ्लाई ओवर के नीचे अपने वाहन को खड़ा करने के लिए जाता है, तो वो वाहन को पानी के बीच में तो ले जाता है, परंतु पैदल बाहर आने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आता, उन्हें पानी के बीच से होकर ही पैदल वापस आना पड़ेगा।