जिंदगी दांव पर लगा दो भाईयों ने बचाया 24 लाख रुपयों से भरा ATM, पुलिस ने किया सम्मानित

2/15/2020 6:20:29 PM

पानीपतः  पानीपत में एसबीआइ एटीएम लूटने आए बदमाशों से भिड़ जाने वाले दो भाइयों के हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। एसपी सुमित कुमार ने भी उरलाना कलां के इन दोनों भाइयों को अपने कार्यालय में पांच-पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया। दरअसल इन्होंने गांव में एटीएम लूटने आए बदमाशों पर पत्थर बरसा दिए थे, जिसके बाद बदमाश एटीएम को छोड़कर भाग गए। इससे एटीएम में मौजूद 24 लाख रुपये बच गए।

उरलाना कलां गांव में एसबीआइ की एटीएम है। रात करीब डेढ़ बजे कुछ आवाज सुनाई दी। एटीएम से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित घर के दरवाजे से महिला सुदेश ने झांक कर देखा कि बदमाश एटीएम का शटर काट रहे थे। उसने बड़े बेटे संदीप को जगाया। संदीप ने छोटे भाई दीपक को उठाया।

संदीप ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल की। इसके बाद संदीप और दीपक छत पर चढ़ गए। छत से ही बदमाशों पर ईंट व रोड़े बरसाने लगे। इतने में लुटेरों की तरफ से आवाज आई कि गोली मार देंगे। दोनों भाई धमकी से नहीं डरे। इतने में बदमाशों ने सुदेश के अनुसार, पुलिस बिना हथियार के पहुंची थी। एक लुटेरा पकड़ लिया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। 

Isha