23 गोल्ड सहित 39 मैडल लेकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

5/16/2017 3:38:26 PM

समालखा (वीरेंद्र):सोनीपत में हुई सी.बी.एस.ई. की राज्य स्तरीय एथलैटिक प्रतियोगिता में हरे कृष्णा इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 23 गोल्ड मैडल सहित कुल 39 मैडलों पर कब्जा किया। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर होनहार खिलाड़ियों सहित उनके कोच प्रदीप कौशिक व पी.टी.आई. मोनिका का प्रबंधक सुभाष वर्मा, प्रिंसीपल पुष्प ठाकुर, स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। प्रबंधक सुभाष वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी करियर निर्माण के लिए आवश्यक है। इससे अनुशासन पैदा होता है, साथ लक्ष्य को केंद्रित कर उसे प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। प्रिंसीपल पुष्प ठाकुर ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ ही खेलों के प्रति भी बच्चों में रुझान पैदा किया जाता है। इससे शारीरिक व बौद्धिक विकास तो होता है, साथ ही आत्मविश्वास पैदा होता है। 

कोच प्रदीप कौशिक ने बताया कि सोनीपत के शंभुदयाल कालेज में सी.बी.एस.ई. की 3 दिवसीय राज्य स्तरीय एथलैटिक प्रतियोगिता हुई थी जिसमें करीब 45 स्कूलों के कई बच्चों ने भाग लिया। उनके स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में एक के बाद एक धमाका करते हुए मैडलों की झड़ी लगा दी। टीम ने कुल 39 मैडल जीते, जिसमें से 23 गोल्ड, 7 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मैडल थे। प्रतियोगिता में रीतिका ने सबसे ज्यादा 3 गोल्ड और चार कांस्य मैडल जीते।

इनको मिले मैडल
गल्र्स में दीपाली शॉटपुट में गोल्ड व रिले में सिल्वर, वरालिका ने 800 मी. में एक तथा रिले में 2 गोल्ड और 200 मी. में ब्रॉन्ज, सोनम हाईजम्प व 100 मी. में एक-एक गोल्ड व लॉग जम्प में सिल्वर, किट्टू 800 मी. सिल्वर, रिया 1500 मी. ब्रॉन्ज, नमिता रिले रेस में 2 गोल्ड व 800 मी. में ब्रॉन्ज, रिले में 2 गोल्ड व 400 मी. में ब्रॉन्ज, रीतिका 100 मी. में एक व रिले में दो गोल्ड और 200, 400 मी., लॉंग जम्प में 4 ब्रॉन्ज, यशिका 200 मी. में एक तथा रिले में 2 गोल्ड, वंशिका रिले में गोल्ड, रीतिका ने 400 मी. में सिल्वर पदक जीता। वहीं, ब्वॉयज में अभय ने 5000 व 1500 मी. में 2 गोल्ड, साहिल 200 मी. में सिल्वर व रिले में ब्रॉन्ज, रौनक 400 व 600 मी. में 2 गोल्ड, पारस 100 मी. गोल्ड व 400 मी. सिल्वर, शुभम 200 मी. गोल्ड, जय मलिक 800 मी. में सिल्वर जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।