मोहाली में पुलिस ने किया फूलदार पौधों का रोपण

2020-12-04T23:48:38.583

पानीपत, (संजीव) : जिले के गांव मोहाली में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला। दरअसल हाथों में हमेशा चालान बुक उठाकर चौक चौराहों पर चालान काटने वाली खाकी गांव शुक्रवार को गांव मोहाली में जाने वाली मुख्य सडक़ पर हाथों में कस्सी फावड़े उठाकर गड्ढ़े खोद कर उनमें फूलों वाले पौधे लगाते हुए दिखाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान एएसपी पानीपत कुलदीप सिंह, थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह व गांव की सरपंच राजबाला के अलावा काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक तथा बच्चे मौजूद रहे।
इस अवसर पर एएसपी कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके। इसके तहत ही पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज भारती अरोड़ा के निर्देशानुसार ही गांव मोहाली की महिला सरपंच के साथ गांव में प्रवेश करने वाली मुख्य सडक़ पर गांव के बाहर दोनों ओर फूलों के पौधे लगवाकर गांव के वातावरण को सुगंधित बनाने का कार्य किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने के लिए पे्ररित किया गया है ताकि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आईजी के निर्देशानुसार जिला पानीपत के सभी थानों व चौकियों को भी फूलों से महकाकर वातावरण को खुशहाल बनाने का कार्यक्रम सुचारू रूप से कार्यान्वित रखा जाएगा

Content Editor

Sanjeev Nain