अल्ट्रासाऊंड सहित ई.सी.जी, एक्स-रे, एवं लैब का कार्य रुका सिविल अस्पताल की आधे घंटे रही बिजली गुल

7/18/2019 12:50:35 PM

पानीपत (अनुज): जी.टी. रोड स्थित सिविल अस्पताल में आधे घंटे तक बिजली गुल होने के कारण अल्ट्रासाऊंड, ई.सी.जी., एक्स-रे समेत लैब के कार्य रुका गया। इससे मरीजों के साथ डाक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जो मरीज अल्ट्रासाऊंड, ई.सी.जी. व एक्स-रे के लिए आए थे। 
उन्हें सबसे अधिक परेशानी करना पड़ा। वहीं दूसरी लैब में बिजली का कट लगने के कारण आधे घंटे तक सैंपल नहीं लिए जा सकें।


इस बारे में लैब कर्मी ने बताया कि सीरींज के माध्यम से मरीजों के शरीर से खून निकाला होता है। जो बहुत बारीकी का काम है और अंधेरे में खून का सैंपल नहीं लिया जा सकता है। बता दें कि सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग इंडीपैंडैंट फीडर से बिजली सप्लाई होती है। उसके बावजूद सिविल अस्पताल की बिल्डिंग में बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं जिससे मरीजों को इलाज करवाने में और डाक्टरों को इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Isha