खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी

12/11/2018 10:11:31 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा में अब खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत सरकार की ओर से भी हरी झंडी दी जा चुकी है। माना जा रहा है कि सरकार ने अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर ही वरिष्ठ आई.ए.एस. अफसर पी.के. दास को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। दास इससे पहले गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दास की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में होती है और वह ज्यादा राजनीतिक हस्तक्षेप भी बर्दाश्त नहीं करते हैं। ज्वाइनिंग के बाद सोमवार को विभाग की कार्यप्रणाली समझने के साथ ही दास ने दो टूक कहा कि अब किसी भी तरह से अवैध माइनिंग पर शत-प्रतिशत रोक लगाई जाएगी। इस खेल में जो भी शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि विपक्षी दलों की ओर से कई बार खट्टर सरकार के मंत्री-विधायकों पर अवैध माइनिंग करवाने का आरोप लगाया जा चुका है। खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने कहा कि जल्द ही विभाग में हर तरह के शुल्क वसूलने के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया जाएगा। अभी तक मैन्युअल तरीके से ही शुल्क की पर्ची काटी जाती है। बताया गया कि पंचकूला की खानों से ही ऑनलाइन सिस्टम की शुरूआत की जाएगी। दास ने कहा कि विभाग को भी पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम के बाद सरकार के राजस्व में भी बढ़ौतरी हो जाएगी। यही नहीं, प्रदेशभर के अफसरों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसके जरिए जिले के अफसरों की किसी भी तरह की दिक्कत और उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

Rakhi Yadav