त्यौहारी सीजन: रेलवे ने टिकट चैकर्स को दिया एक महीने में 1 लाख का टारगेट

10/9/2018 12:30:57 PM

पानीपत(पंकेस): त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में अधिकाधिक यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। ट्रेनें अभी से फुल होकर चल रही हैं। ऐसा त्यौहारी सीजन को लेकर चला हुआ है। 
 

इसी बीच रेलवे विभाग भी अपने राजस्व में बढ़ौतरी करने के लिए बिना टिकट यात्रा करने वालों और नियमों के तहत यात्रा न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। वहीं, टिकट चैकर अधिकारियों को भी 1 लाख रुपए का टारगेट प्रति महीना का दिया हुआ है जो बिना टिकट या यात्रा दौरान नियमों का पालन न करने के कारण वसूला जाता है। इस तरह से टिकट चैक करने वालों ने भी जल्द इस टारगेट को पूरा करने के लिए कमर कस ली है।

टिकट चैक करने वाले अधिकारी ने बताया कि त्यौहार न भी हो तब भी उनको प्रति महीना का टारगेट एक लाख रुपए है। कई बार तो यह पूरा हो जाता है और कई बार नहीं। वैसे तो इन दिनों में लोकल ट्रेनों में ज्यादा बेटिकट यात्री मिल रहे हैं लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में तो सीट बुक होती है। वहीं, कुछ यात्री जनरल टिकट लेकर दूसरे डिब्बों में यात्रा करते हैं ऐसे यात्रियों पर भी नकेल कसी जा रही है।
 

Deepak Paul