शहीदी दिवसर 90 हजार यूनिट एकत्र करके बनेगा वल्र्ड रिकार्ड : निफा

2020-12-02T02:24:02.89

पानीपत,  (संजीव नैन) : नशा नहीं रक्तदान कीजिए, युवाओं को इस संदेश के साथ सामाजिक संस्था नैशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) शहीद ए आजम भगत सिंह,  राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी। ब्रह्माकुमारीज, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, इंडियन रेडक्रास सोसायटी और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में एक ही दिन पूरे देश में 1500 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं देश भर में शिविर लगाने के पीछे लक्ष्य यह है कि कोरोना काल में जरूरतमंदों को खून की कमी न हो। यह जानकारी मंगलवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में मंगलवार को आयोजित एक बैठक के दौरान निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु व उपाध्यक्ष गुरमीत सचदेवा ने एक बातचीत के दौरान दी। उन्होंने संकटकाल में रक्तदान और प्लाजमा की कमी को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय मुहिम के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपा तंवर, पानीपत के प्रधान वीरेन्द्र जैन, उप प्रधान प्रीतपाल सिंह, यशपाल कादियान, सचिव अमित जांगड़ा, सहसचिव ललित जैन, खजांची ललित कुमार,  यशपाल भारद्वाज, मनप्रीत कौर, ज्योति राजोराय,  अनुज टंडन,  विशाल जांगड़ा, मोहित शर्मा, स्वाति शर्मा, आकाश वर्मा, योगेश कुमार, रचित जग्गा, हवा सिंह, लक्ष्य दुरेजा, आकाश वर्मा, यश जैन आदि उपस्थित रहे।

Content Editor

Sanjeev Nain