डीएसपी को सौंपे गए वाहनों पर लगाने वाले रिफ्लैक्टर

2020-12-04T23:53:14.867

पानीपत, (संजीव) : मौसम में बदलाव के साथ ही शुक्रवार से धुंध का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में सडक़ों पर दौड़ रहे वाहनों के साथ दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ गई है। जिसके लिए जहां पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे रोकने के लिए कमर कस ली गई है, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं तथा दुर्घटना रोकने के उपाय के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सामान को पुलिस को सौंपा जा रहा है ताकि इसका इस्तेमाल करके हादसो में कमी लाई जा सके। इसी कड़ी में शुक्रवार को सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए के डीएसपी सतीश वत्स को वाहनों पर लगने वाले रिफ्लेक्टर सौंपे गए हैं।
 अवसर पर डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने कहा कि मौसम में परिवर्तन के चलते हैं कोहरा बढ़ रहा है ऐसे में रात के समय वाहनों के पीछे चमकदार रिफलेक्टर लगाना अति आवश्यक है जिससे तेज गति में आ रहे वाहन चालक आगे चल रहे वाहनों को दूर से देख पाएंगे जिसे सडक़ हादसों पर रोक लग सकती है। संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है।  वहीं पुलिस विभाग द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा ऐसे रिफ्लेक्टर वाहनों पर लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि खुद के साथ-साथ दूसरे की कीमती जान भी बचाई जा सके। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सरदार हरविन्द्र सिंह, महासचिव सरदार राजेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Content Editor

Sanjeev Nain