शिवानी ने गोल्ड जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया

5/13/2017 3:18:58 PM

इसराना (बलराज):भारतीय ग्रामीण खेल महासंघ हरियाणा के तत्वावधान में नालंदा इंटरनैशनल स्कूल गोहाना में 7 से 9 मई तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के बाक्सिंग में जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी में गोल्ड मैडल हासिल कर स्कूल के साथ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन ने गोल्ड मैडलिस्ट छात्रा शिवानी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या रेखा कामरा ने किया।

कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि मन में अगर कुछ करने की जिद हो व उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की जाए तो उसे मंजिल अवश्य मिलती है। आज बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेलों के दम पर बेटियों ने भी देश की झोली में मैडल भरकर देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राचार्या रेखा कामरा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा शिवानी ने नालंदा इंटरनैशनल स्कूल गोहाना में 7 से 9 मई तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के बाक्सिंग में गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय के साथ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम में मुख्य कोच सुनील पंवार को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान जोगिंद्र शर्मा, प्राचार्या रेखा कामरा, कोच सुनील पंवार सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।