मुरथल गैंगरेप: SIT ने HC में फाइनल रिपोर्ट की पेश, 24 जनवरी को अगली सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 03:37 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):मुरथल गैंगरेप केस में बीते दिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हरियाणा पुलिस की एस.आई.टी. ने हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच में अपनी फाइनल स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश कर दी। वहीं एमिक्स क्यूरी अनुपम गुप्ता को हाईकोर्ट के आदेशों पर कथित रूप से हुए मुरथल गैंगरेप की जांच से जुड़ी केस डायरी एवं गवाहों के सी.आर.पी.सी. के तहत दर्ज बयान सौंप दिए गए हैं। मामले में कुल 573 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। वहीं इस घटना के संबंध में एमिक्स क्यूरी की मांग पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स अभी सौंपी जानी हैं।

हाईकोर्ट में एमिक्स क्यूरी ने आई.जी. सोनीपत, एस.पी., डी.एस.पी., डिप्टी कमिश्नर, एस.डी.एम. व एस.एच.ओ. मुरथल की 19 से 22 फरवरी, 2016 की कॉल्स डिटेल्स की मांग की हुई है। केस की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी। पिछली सुनवाई पर हरियाणा सरकार की ओर से बताया गया था कि कॉल डिटेल्स इकट्ठी कर ली गई है। हाईकोर्ट ने बीते 6 नवम्बर को अपने आदेशों में हरियाणा पुलिस को संबंधित अफसरों की 19 से 22 फरवरी, 2016 की कॉल डिटेल्स देने को कहा था। वहीं पुलिस द्वारा कथित रूप से दर्ज 573 स्टेटमैंट्स, जिमनी रिकार्ड (केस डायरी) पेश करने के आदेश दिए थे। इससे पहले सी.बी.आई. काऊंसिल ने मुनक नहर के 4 केसों, कै. अभिमन्यु से जुड़े 4 केसों व सर्कल हाऊस के एक केस में जांच को लेकर सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static