सुर्जेवाला का भाजपा पर कटाक्ष

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): कांग्रेस मीडिया के राष्ट्रीय प्रमुख रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने भाजपा पर कटाक्ष किया है कि हरियाणा के 2 सांसदों ने नई पार्टी रजिस्टर करवाई है तो वहीं कुछ सांसद भाजपा टिकट पर चुनाव लडऩे के इच्छुक नहीं हैं। सुर्जेवाला ने कहा कि भाजपा सांसद राजकुमार सैनी कह चुके हैं कि पूरे देश में 80 प्रतिशत से अधिक भाजपा के सांसद और विधायक मोदी के नेतृत्व में चुनाव ही नहीं लडऩा चाहते। उसके बावजूद भी भाजपा ने उनको अपनी पार्टी में रखा है, इसका मतलब ये है कि वह सच ही बोल रहे होंगे। अगर झूठ बोल रहे होते तो पार्टी से निकाल दिए जाते। उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। सुर्जेवाला ने कहा कि मोदी और शाह की छटपटाहट हम समझ सकते हैं। 

पहले ही वो 272 के आंकड़े से गिर चुके हैं। इसलिए जो सच्चाई का आईना भाजपा का सांसद उन्हें दिखाता है, तो उन्हें लगता है कि नो-कांफिडैंस मोशन आए तो कहीं अलायंस पार्टनर भाग जाए तो सरकार चली जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर सांसदों में से काफी ने बोल दिया है कि वह दोबारा लोकसभा का चुनाव ही लडऩा नहीं चाहते। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

static