टैंट की दुकान में आग, 5 लाख का सामान राख

10/22/2016 7:15:07 PM

पानीपत (पाटिल): किला स्थित एस.डी. गल्र्स स्कूल के पास प्रिंस टैंट हाऊस में शुक्रवार सुबह अचानक आग धधक उठी। दुकान से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी। दुकान में आग की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचा और दमकल विभाग को सूचित किया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। किला स्थित एस.डी. गल्र्स स्कूल के पास प्रिंस टैंट हाऊस के मालिक आशानंद ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार को भी वह सायं को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब साढ़े 6 बजे पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान में आग लगी हुई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मचारियों ने पड़ोसियों की छत पर जाकर दुकान की पहली दमकल विभाग की 3 गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंची और कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया। आशानंद ने संभावना व्यक्त की है कि दुकान में आग शार्ट-सॢकट के कारण लगी है। आग के कारण दुकान में रखा टैंट का सामान, परदे, प्लेटें, क्राकरी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 5 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।