हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

12/16/2018 4:00:54 PM

समालखा(राकेश): शहर की लाइन पार स्थित हनुमान कालोनी में हाईवोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से झुलसने के कारण करीब 20 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर बिजली निगम तथा पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पानीपत के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। युवक राकेश शुक्रवार को 13 वर्ष बाद मामा के घर आया था। घटना को लेकर कालोनीवासियों ने बिजली निगम को कोसते हुए रोष जताया।

20 वर्षीय राकेश निवासी मुआना, सफीदो अपने मामा मैनपाल के घर लाईनपार स्थित हनुमान कालोनी में शुक्रवार पहुंचा था। वह एक हाथ से दिव्यांग था और 13 साल बाद अपने मामा के यहां आया था। शनिवार सुबह वह घर के छज्जे के पास गुजर रही हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलस गया। लोगों ने लाठी से उसे हटाने का प्रयास किया लेकिन मौत होने के बाद वह तार से अलग हो सका। सूचना मिलने पर बिजली निगम के जे.ई. व अन्य कर्मी पहुंचे और सप्लाई को बंद करवाया। लोगों ने कहा हाईवोल्टेज तार को हटाने के लिए कई बार शिकायत देने के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। निगम की लापरवाही के कारण ही उक्त हादसा हुआ और युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

Deepak Paul