डेंगू के बाद ब्रेन हैमरेज होने से  युवक की मौत

11/4/2017 2:18:58 PM

समालखा(राकेश):शहर में डेंगू व वायरल का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी डेंगू के बाद ब्रेन हैमरेज होने से दिल्ली में उपचाधीन 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि शहर के पॉश एरिया पड़ाव, मॉडल टाऊन, पंचवटी में आए दिन डेंगू व वायरल के मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में भी जहां प्रतिदिन करीब 400 ओ.पी.डी. आ रही हैं। वहीं, निजी अस्पताल भी मरीजों से भरे हुए हैं। लोगों को विश्वास भी निजी अस्पतालों पर ज्यादा है और डाक्टर भी प्लेटलेट्स कम होने या फिर एनएस-1 की रिपोर्ट के पॉजीटिव होने पर ही डेंगू बताकर इलाज शुरू देते हैं और मनचाही फीस वसूल रहे हैं।

 शहरवासी मनोज करीब 4 दिन से बुखार से पीड़ित था और आराम नहीं आने पर परिजनों ने उसे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक के परिजन मदन अरोड़ा ने बताया कि अस्पताल में डाक्टर ने उसे डेंगू बताया था और उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उसकी हालत बिगडऩे पर डाक्टर ने दिल्ली रैफर कर दिया। जहां ब्रेन हैमरेज के कारण उसने दम तोड़ दिया। शाम को स्थानीय श्मशानघाट में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान आमजन सहित राजनीतिक दलों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई।