दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचला, मौत
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 12:33 PM (IST)

पानीपत: पानीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहां ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचला, जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। देशराज कालोनी प्राचीन शिव मंदिर के पास रहने वाले संजय ने पुलिस को शिकायत दी कि वे दो भाई हैं। उसने माडल टाउन में फोटो स्टेट की दुकान कर रखी है।
उन्होंने घर में हवन कराया था। वह असंध रोड पर नहर में मूर्ति विसर्जित करके बाइक से घर लौट रहा था। पिता मुकेश कुमार साइकिल से नहर से लौट रहे थे। वह असंध रोड पर अनेजा पेट्रोल पंप के पास पिता का इंतजार कर रहा था।
तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल को टक्कर मार दी। वह पिता की तरफ दौड़ा ने चालक ने ट्रैक्टर का पहिया पिता की छाती से उतार दिया और भाग गया। उसने ट्रैक्टर का नंबर नोट कर लिया था। उसने घायल पिता को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माडल टाउन थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में हैदराबाद पहुंचे CM योगी, एयरपोर्ट पर कार्यताओं ने किया स्वागत