सुरक्षित ड्राइविंग के लिए दिया जा रहा वाहन चालक का प्रशिक्षण

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 03:29 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : सुरक्षित ड्राइविंग-सुखी जीवन को लेकर लघु सचिवालय के प्रशिक्षण केन्द्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले नागरिकों के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है। जिसमें सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सडक़ सुरक्षा के सभी नियमों की पूरी जानकारी दी जा रही है। बढ़ते यातायात के साधनों के कारण सडक़ों पर भी भीड़ का आलम दिखाई देता है। ऐसे दौर में यदि सडक़ सुरक्षा के नियमों की जानकारी वाहन चालक को नहीं है तो दुर्घटना होने की संभावना ओर अधिक बढ़ जाती है। इसी के दृष्टिगत लघु सचिवालय के इस प्रशिक्षण केन्द्र में केन्द्रीय मोटर वाहन नियम और अधिनियम  और हमारी सडक़ों को नियंत्रित करने वाले अधिनियमों की पूरी जानकारी भावी वाहन चालकों को दी जा रही है। प्रवक्ता सोनिया ने बताया कि कुशल चालक वही है जिसका स्वास्थ्य अच्छा है और वह धैर्यशील होकर वाहन को चलाता है। केन्द्र के प्रशिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि सडक़ पर चलना सभी का मौलिक अधिकार है, इसीलिए वाहन चालक को दूसरे वाहन चालकों का सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा कुशल चालक वही व्यक्ति है जो ड्राइविंग करते वक्त अपने मन को एकाग्रचित होकर वाहन चलाए।
उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के समय किसी भी प्रकार का नशा करना अथवा सैल फोन का प्रयोग करना अनैतिक कार्य ही नहीं कानूनी अपराध भी है। इसके अलावा सडक़ पर वाहन चलाना आरंभ करने से पहले आप को अपने वाहन के नियंत्रकों की अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static