हाईकोर्ट के आदेश पर छुड़ाया था पंचायती भूमि से अवैध कब्जा, दो ग्रामीणों ने फिर से कर दी गेहूं की बिज

2020-11-28T02:55:26.323

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव गवालड़ा की पंचायत द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जामुक्त करवाई गई भूमि पर फिर से दो ग्रामीणों द्वारा अवैध तौर पर बिजाई करने के मामले में वार्ड नम्बर एक के पंच ने दोनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। जिसके आधार पर थाना इसराना पुुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत गांव च्वालड़ा निवासी दीपक शर्मा पुत्र रणबीर सिंह ने बताया कि वह ग्राम पंचायत च्वालड़ा में वार्ड नम्बर 1 से पंच है। गांव में लगभग 700 एकड़ पंचायती जमीन है, जिसमें से लगभग 600 एकड़ भूमि को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवैध कब्जों से मुक्त करवाया गया था। उक्त पंचायती भूमि में से  24-25 नवम्बर की रात्रि को सुरजीत पुत्र रमेश निवासी च्वालड़ा ने ट्रैक्टर व रुटावेटर के साथ मुस्तिल नम्बर 13 का किला नम्बर 13,18,23 की कब्जा करने की नीयत से बिजाई कर दी है। वहीं इसी रात्रि को ही ग्रामीण बलराज पुत्र गुलाब सिह ने ट्रैक्टर व रुटावेटर के साथ मुस्तिल नम्बर 10 का किला नम्बर 16,24,25 व मुस्तिल नम्बर 11 का किला नम्बर 20,21 की कब्जा करने की नीयत से बिजाई कर दी है। पंच ने पुलिस से मांग की है कि दोनों ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंचायती भूमि पर कब्जा होने से बचाया जाए। थाना इसराना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Content Editor

Sanjeev Nain